Breaking

Showing posts with label शारदा पीठ. Show all posts
Showing posts with label शारदा पीठ. Show all posts

Monday, March 25, 2019

March 25, 2019

क्या पाकिस्तान ने पूरी की कश्मीरी पंडितों की मांग ?

पाकिस्तान ने पूरी की कश्मीरी पंडितों की मांग , बनेगा शारदा पीठ गलियारा 


शारदा पीठ , Sharada Pith


शारदा पीठ POK के शारदा गाँव  प्राचीन मंदिर है | यह मुजफ्फराबाद से 160 किलोमीटर दूर है | कश्मीरी पंडित शारदा पीठ को एक महत्वपूर्ण स्थल मानते है | मान्यता है की यंहा भगवन शिव है | नियंत्रण रेखा के पास यह एक वीरान मंदिर है , जो POK घाटी में स्थित है |विभाजन भारतीय सीमा के दूसरी और चला गया था | स्वतंत्रता से पहले यंहा लोग पूजा अर्चना करने जाते थे | यह प्राचीनकाल में शिक्षा का बड़ा केंद्र था |    


भारत पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे लिए शिलान्यास के बाद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदा पीठ गलियारा बनाने  पाकिस्तान सरकार ने स्वकृति दे दी है | पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को शारदा पीठ गलियारा बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है |



 कुछ दिन पहले कुछ अफसरों ने शारदा पीठ का दौरा कर हालत का जायजा लिया था | उसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौंपी गई | पाक के हिन्दू सांसद ड़ॉ रमेश कुमार ने बताया की कुछ दिनों से शारदा पीठ में काम चल रहा है | मैंने वँहा का दौरा किया था और रिपोर्ट हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान सौपूंगा | 


इससे पहले पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने भी पत्र लिख नरेंद्र मोदी से करतारपुर गलियारे जैसा शारदा पीठ गलियारा बनाने की मांग की थी |       

पाकिस्तान के  प्रस्ताव पर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर लिखे |