Breaking

Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Wednesday, May 29, 2019

May 29, 2019

नकली बाराती और नकली माँ बाप बना कर 3 बच्चो के बाप ने दूसरी शादी कर ली 😝😝🔥🔥

फोटो देख लोग बोले ये तो इमरान भाटी है , 3 बच्चो का बाप है 😝

आप सोच कर हैरान हो जाओगे की कैसे एक आदमी ने अपना नाम , जाती , धर्म , परिवार सब फ़र्ज़ी बना कर एक लड़की से शादी कर ली | नकली बाराती तैयार करना , नकली माँ-बाप बनाना और फिर शादी | ये अजीब सा मामला है सीकर राजस्थान का | जँहा इमरान भाटी नाम के एक शख्स ने इस काम को बखूबी अंजाम दे दिया | लोग ये सुन कर भौचक्के रह गए | 



पूरा मामला क्या है ? 

दरअसल सीकर का रहने वाला इमरान भाटी वार्ड 28 अंजुमन स्कूल के पास का निवासी है | वो वंहा किसी मोटर कंपनी में काम करता था | इमरान के अब्बू गाड़ियों की सर्विसिंग का काम करते है | इमरान पहले से शादी शुदा है और उसके 3 बच्चे भी है | 

लगभग 1 महीने पहले उसने अपना नाम (कबीर शर्मा) , जाती और धर्म बदल कर लड़की से सगाई का प्रस्ताव रखा | लड़की उसके माँ बाप की इकलौती थी | माँ बाप ने भी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया | इमरान ने जयपुर में एक रिसोर्ट बुक कर सगाई कर ली | 13 मई को नकली बारात और नकली माँ बाप लेकर उसने लड़की से शादी कर ली | और वंहा किसी को भनक तक नहीं लगने दी | 

लड़की के बाप से हड़पे 16 लाख रुपये -

इमरान भाटी ने लड़की के पिता से 16 लाख रूपये भी हड़प लिए | इकलौती बेटी होने के नाते माँ बाप ने इमरान को 11 लाख नकद और 5 लाख रूपये के जेवरात दे दिए | 

राज कैसे पता चला ?

3 महीने तक राज किसी को पता नहीं चल पाया | इमरान ने जयपुर में ही एक फ्लैट बुक कर लिया और वंहा उसके साथ रहने लगा | 3 महीने बाद जब लड़की लापता हो गई तो लड़की के माँ बाप ने पता लगाने के लिए इधर उधर पूछताछ करनी शुरू कर दी | पूछताछ के दौरान पता चला के ये कबीर शर्मा नहीं इमरान भाटी है जिससे उनकी बेटी की शादी हुई है | 
माँ बाप ने जब लोगो को इमरान की फोटो दिखाई तब कुछ लोगो ने इमरान को पहचान लिया था | माँ बाप के पेरो टेल जमीं खिसक गई | 

माँ बाप ने कराइ FIR -

धोखे का पता चलने के बाद माँ बाप ने सीकर में ही इमरान भाटी के खिलाफ FIR करवा दी | थाने के पुलिस अधीक्षक ने कहा है की " मेरे सेवा काल में ये सबसे अनोखा मामला है | शादी के लिए युवक ने नकली बाराती और माँ बाप का कुनबा तैयार कर शादी भी कर ली | मामला दर्ज कर जाँच के लिए विशेष टीम बना दी गई है | जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा |"

May 29, 2019

IRCTC का जवाब देख आप भी हँस पड़ेंगे 🔥 🔥 🔥 यूजर हो गया troll

IRCTC का जवाब देख आप भी हँस पड़ेंगे 🔥 🔥 🔥 शिकायत करने वाला यूजर हो गया troll 

कई बार कुछ लोग अनजाने में ऐसा कर जाते है की उनका मजाक बन जाता है | हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला जब एक यूजर ने IRCTC रेलवे की वेबसाइट पर बार बार आने वाले विज्ञापनों से परेशांन हो रेलवे से शिकायत कर दी | आजकल हर विभाग ट्विटर पर भी सक्रिय रहता है | रेलवे ने तुरंत ही ऐसा जवाब दिया की लोग यूजर को ही ट्रोल करने लगे | 


क्या शिकायत की यूजर ने ? 

आनंद कुमार नाम के एक यूजर ने जब टिकट बुक करने के लिए IRCTC रेलवे  वेबसाइट खोली तब वँहा बहुत सारे विज्ञापन देख उसे गुस्सा आ गया | दरअसल ये विज्ञापन थोड़े अश्लील तरह के थे | यूजर से रहा नहीं गया और तुरंत उसने स्क्रीन शॉट लेकर रेलवे के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पियूष गोयल को भी टैग करते हुए पोस्ट कर दिया | और लिखा की " IRCTC की टिकट बुकिंग वेबसाइट पर अश्लील विज्ञापन दिखाए जा रहे है जो की बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात है , और ये बहुत ही परेशान करने वाली बात है | "


THE AUNTY


रेलवे का जवाब सुन हँसी आ जाएगी -

यूजर के ट्वीट करते ही थोड़ी देर में रेलवे ने भी शिकायत पढ़ , उसका ऐसा जवाब दिया की यूजर को हर कोई ट्रोल करने लग गया | रेलवे ने लिखा की "हम विज्ञापन के लिए गूगल की ADX सर्विस उपयोग करते है | ये यूजर की कुकीज़ को यूज़ कर टारगेट करता है | आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री के अनुसार ही ये आपके लिए विज्ञापन दिखाता है | ऐसे विज्ञापन से बचने के लिए कृपया अपने ब्राउज़र की कुकीज़ और हिस्ट्री डिलीट करे | "

THE AUNTY


दरअसल गूगल की ADX विज्ञापन सर्विस यूजर के सर्च करने के हिसाब से ही उसके ब्राउज़र पर विज्ञापन दिखाती है | मतलब ये की आप यदि अपने ब्राउज़र पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्यादा सर्च करते है तो किसी भी वेबसाइट पर आने वाले विज्ञापन में इलेक्ट्रॉनिक आइटम ही दिखाए जायेंगे | 
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की शिकायत करने वाला अपने ब्राउज़र में क्या क्या सर्च करता होगा | 

लोग करने लगे ट्रोल -

फिर क्या लोगो ने यूजर और IRCTC का जवाब देख मजाक बनाने में लग गए | देखते ही देखते ये वायरल हो गया | अलग अलग यूजर शिकायतकर्ता का अपने ढंग से मजाक बनाने लगे | 

THE AUNTY

आप भी कभी शिकायत करे तो थोड़ा सोच विचार कर लीजियेगा | नहीं तो ऐसी फजीयत झेलनी पड़ जाएगी | 


Monday, April 29, 2019

April 29, 2019

सनी देओल का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया , लोगो ने दिखाया आइना 🔥🔥

सनी देओल का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया ,  लोगो ने दिखाया आइना 🔥🔥

ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है वो उठता नहीं बल्कि उठ जाता है | सनी देओल की फिल्म का ये डायलॉग आपने जरूर सुना होगा | ऐसा ही इस बार कवी कुमार विश्वास के साथ सनी देओल के फैंस ने कर दिया | हाल ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले सनी पाजी ने बीकानेर में रैली की थी जो की काफी सफल मानी गई | इसी को देखते हुए सनी पाजी को गुरुदासपुर से टिकट दिया गया | लेकिन कवी कुमार विश्वास ने इसपर चुटकी लेते हुए ऐसा तंज कसा की काफी लोग खफा गए | देखिये कुमार का ट्वीट..


कुमार ने ट्वीट किया की -

"बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुँचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मज़बूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फ़िल्म “भाईसाहब” के बाद गुरुदासपुर से लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए सन्नी दयोल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरें हैं ! हम और हमारा “लोकतंत्र” शायद यही डिज़र्व भी करते है🙏🇮🇳"


लोगो ने दिया मुहतोड़ जवाब -

जब कुमार ने तंज कसा तो लोग भी कहा पीछे रहने वाले थे , उन्होंने भी कुमार को आड़े हाथ ले लिया | काफी खरी-खरी सुनाई गई | देखिये एक यूजर का ट्वीट -

Raj  Anand एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा -

आप भी तो आम आदमी पार्टी से अमेठी मे लोकतंत्र मजबूत करने गए थे मगर अफसोस वहा की जनता ने आपको 2 टके के गवइया से ज्यादा कुछ नहीं समझा. शायद आप यही डिज़र्व भी करते है🙏🇮🇳

कुमार लोगो को करने लगे ब्लॉक 

कुमार विश्वास ट्विटर पर काफी सक्रीय रहते है | जैसे ही उन्होंने सनी देओल के बारे में ट्वीट किया , जनता ने भी जवाब देना शुरू कर दिया | कुछ जवाब ऐसे थे की कुमार विश्वास हजम नहीं कर पाए | उन्होंने लोगो को ब्लॉक करना शुरू कर दिया | देखते ही देखते कुमार ने काफी लोगो को ब्लॉक कर दिया | 
जरा ऐसे देखे -


विश्वास जी से को यदि ये सब हजम नहीं होता तो उन्हें ऐसा बोलना भी नहीं चाहिए | खेर उच्च कोटि के वक्ता है , उनकी बातो का जवाब हर किसी के पास होता नहीं | पर ये जनता है सब समझती है | जनता को हल्के में कभी नहीं लेना चाहिए | 

आपके विचार निचे कमेंट में जरूर लिखे | 

Saturday, March 30, 2019

March 30, 2019

बुढ़ापे में मिले 553 करोड़ रुपये | Old man got 553 crores rupees

बूढ़े को कीटनाशक से कैंसर हुआ तो मिले 553 करोड़ 

एक बूढ़े आदमी को अमेरिका में कीटनाशक की वजह से कैंसर हो गया था | उसने उस कीटनाशक कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाल दी थी | सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़ित बुजुर्ग को 553 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है | मॉनसेंटो नाम की कंपनी को ये मुआवजा एक महीने के भीतर देना होगा | 

monsanto

मामला क्या था ?

एक सेवानिवृत बुजुर्ग ने मॉनसेंटो नाम की कंपनी की वीडकीलर रॉउंडप नाम की कीटनाशक खरीदी थी | कुछ साल बाद जब बुजुर्ग अस्पताल में चेक-उप कराने पँहुचा तो पता चला की उसे कैंसर है | कुछ समय बाद ही बुजुर्ग ने मॉनसेंटो कंपनी की वीडकीलर को अपने कैंसर की वजह करार दे दिया | कोर्ट ने जुर्माना लगा कर कहा की ये फैसला बाकि कंपनियों के लिए एक सबक होगा | 

जज ने ये भी पाया की बायर की कंपनी ने अपने उत्पादों पर इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानिया नहीं लिखी थी | कोर्ट ने कहा की ये बहुत ही खतरनाक है | कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों को हर बात का जिक्र अपने उत्पादों पर करना चाहिए | 

इससे पहले एक अन्य कीटनाशक कंपनी ऐसा ही एक केस हार चुकी है | कोर्ट ने उसका भी जिक्र किया और कहा की जर्माना लगाए बिना ऐसे मामले रोके नहीं जा सकते | 

खेर भारत की बात की जाये तो ऐसे हज़ारो मामले दबे पड़े है लेकिन कोई  एक्शन नहीं लिया जाता है |