Breaking

Saturday, March 23, 2019

कुमार ने राहुल गाँधी को गधा और केजरीवा को नमूना कहा , क्योंकि (Kumar vishwas takes a jibe)

कुमार विश्वास ने राहुल गाँधी को गधा और केजरीवाल को नमूना कहा....

हाल ही में राजनीती में  उलट-पलट हंसी पात्र बन गई | आप पार्टी के बागी और मशहूर कवी कुमार विश्वास ने जिस अंदाज में केजरीवाल का मजाक उड़ाया वो वाकई कमाल था | दरअसल केजरीवाल का गटबंधन के लिए कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ाना कुमार को रास नहीं आया | इसी के चलते कुमार ने अपने शब्दों के तरकस से ऐसे बाण चलाये के लोग ठहाके लगा बैठे | 

कुमार ने राहुल गाँधी को गधा और केजरीवाल नमूना कहा , क्योंकि (Kumar vishwas takes a jibe)
  


साथी से राजनीती तक का सफर 

5 अप्रैल 2011 के अन्ना हज़ारे के अनशन में केजरीवाल और कुमार विश्वास दोनों सबसे आगे थे | केजरीवाल जँहा अन्ना हज़ारे के साथ भूख हड़ताल पे डटे थे तो वँही कुमार अपनी प्रसिद्ध कविताओं से लोगो में जोश भर रहे थे | इस महा आंदोलन में केजरीवाल एक हीरो के रूप में उभर सामने आये | सरकार द्वारा माँगे पूरी करने के आश्वासन पर आंदोलन तो समाप्त हो गया पर केजरीवाल ने मोके का लाभ उठाते हुए एक नयी राजनितिक दल बना लिया | 

आप नाम के इस दल के कुछ आदर्श तय किये गए थे लेकिन केजरीवाल के लगातार आदर्शो के उलघन से नाराज़ कुमार विश्वास पहले भी कई बार तीखे बयान दे चुके है | लेकिन इस बार जब केजरीवाल लगातार कांग्रेस के सामने गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रहे थे तो ये बात कुमार को जरा भी रास नहीं आई | 

जैसा की विदित है की आप पार्टी कांग्रेस के ही खिलाफ बनी थी और स्पष्ट था की कांग्रेस के साथ कोई ताल-मेल नहीं होगा | लेकिन इसके उलट केजरीवाल अपने आदर्श भुला कर कांग्रेस के ही साथ गठबंधन को इस कदर उतारू हुए की वो कांग्रेस के सामने झोली फैला बैठे | केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी वो कांग्रेस से गठबंधन के लिए हाथ फैलाते नज़र आये | 

कुछ ऐसे कसा तंज 

केजरीवाल के लगातार कांग्रेस से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाना हँसी का पात्र बन गया | पहले लोगों ने जम कर केजरीवाल को ट्रोल किया फिर इस रास्ते कुमार विश्वास भी कूद पड़े | होली के शुभ अवसर पर कुमार ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर कुछ फोटो के साथ केजरीवाल का गजब का मखौल बनाया | उनके शब्दों का चयन वाकई इतना असरदार होता है की लोग हँसे बिना नहीं रहते है | उनके अंतिम शब्द " जोगीरा सारारारा " वाकई हँसी ला देते है | 

➤ उनका पहला तंज -       

कुमार ने राहुल गाँधी को गधा और केजरीवाल नमूना कहा , क्योंकि (Kumar vishwas takes a jibe)

"कांग्रेस के दरवाजे पर सर जी मांगे छाँव , 
माथा ठोका , छाती पीटी , मिला न घण्टा भाव "| 
जोगीरा सारारारा 

➤ उनका दूसरा तंज -

कुमार ने राहुल गाँधी को गधा और केजरीवाल नमूना कहा , क्योंकि (Kumar vishwas takes a jibe)

"थूका चाटा , चाटा थूका गधा बनाया बाप 
नाम तो मैंने लिया नहीं , फिर कैसे समझे "आप " | 
जोगीरा सारारारा

दूसरे तंज को देख कर ही अंदाजा लगा सकते है की किस तरह कुमार विश्वास ने केजरीवाल के साथ-साथ राहुल गाँधी को भी निशाने पर ले लिया | आप खुद अंदाजा लगा सकते है की कुमार ने गधा किसको कहा होगा | जैसे शब्द कवि कुमार ने उपयोग किये है उससे साफ़ जाहिर होता है की कुमार को पार्टी से कोई लेना देना अब नहीं रह गया | 

खेर चुनाव आने तक शब्दों का खेल और रौचक होगा | कई शब्द मर्यादा में रह कर विरोधियो की जला देंगे तो कई शब्द मर्यादा की सीमा लांघ जायेंगे |     

No comments:

Post a Comment