Breaking

Wednesday, May 29, 2019

IRCTC का जवाब देख आप भी हँस पड़ेंगे 🔥 🔥 🔥 यूजर हो गया troll

IRCTC का जवाब देख आप भी हँस पड़ेंगे 🔥 🔥 🔥 शिकायत करने वाला यूजर हो गया troll 

कई बार कुछ लोग अनजाने में ऐसा कर जाते है की उनका मजाक बन जाता है | हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला जब एक यूजर ने IRCTC रेलवे की वेबसाइट पर बार बार आने वाले विज्ञापनों से परेशांन हो रेलवे से शिकायत कर दी | आजकल हर विभाग ट्विटर पर भी सक्रिय रहता है | रेलवे ने तुरंत ही ऐसा जवाब दिया की लोग यूजर को ही ट्रोल करने लगे | 


क्या शिकायत की यूजर ने ? 

आनंद कुमार नाम के एक यूजर ने जब टिकट बुक करने के लिए IRCTC रेलवे  वेबसाइट खोली तब वँहा बहुत सारे विज्ञापन देख उसे गुस्सा आ गया | दरअसल ये विज्ञापन थोड़े अश्लील तरह के थे | यूजर से रहा नहीं गया और तुरंत उसने स्क्रीन शॉट लेकर रेलवे के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पियूष गोयल को भी टैग करते हुए पोस्ट कर दिया | और लिखा की " IRCTC की टिकट बुकिंग वेबसाइट पर अश्लील विज्ञापन दिखाए जा रहे है जो की बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात है , और ये बहुत ही परेशान करने वाली बात है | "


THE AUNTY


रेलवे का जवाब सुन हँसी आ जाएगी -

यूजर के ट्वीट करते ही थोड़ी देर में रेलवे ने भी शिकायत पढ़ , उसका ऐसा जवाब दिया की यूजर को हर कोई ट्रोल करने लग गया | रेलवे ने लिखा की "हम विज्ञापन के लिए गूगल की ADX सर्विस उपयोग करते है | ये यूजर की कुकीज़ को यूज़ कर टारगेट करता है | आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री के अनुसार ही ये आपके लिए विज्ञापन दिखाता है | ऐसे विज्ञापन से बचने के लिए कृपया अपने ब्राउज़र की कुकीज़ और हिस्ट्री डिलीट करे | "

THE AUNTY


दरअसल गूगल की ADX विज्ञापन सर्विस यूजर के सर्च करने के हिसाब से ही उसके ब्राउज़र पर विज्ञापन दिखाती है | मतलब ये की आप यदि अपने ब्राउज़र पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्यादा सर्च करते है तो किसी भी वेबसाइट पर आने वाले विज्ञापन में इलेक्ट्रॉनिक आइटम ही दिखाए जायेंगे | 
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की शिकायत करने वाला अपने ब्राउज़र में क्या क्या सर्च करता होगा | 

लोग करने लगे ट्रोल -

फिर क्या लोगो ने यूजर और IRCTC का जवाब देख मजाक बनाने में लग गए | देखते ही देखते ये वायरल हो गया | अलग अलग यूजर शिकायतकर्ता का अपने ढंग से मजाक बनाने लगे | 

THE AUNTY

आप भी कभी शिकायत करे तो थोड़ा सोच विचार कर लीजियेगा | नहीं तो ऐसी फजीयत झेलनी पड़ जाएगी | 


No comments:

Post a Comment