शारदा पीठ
March 25, 2019
क्या पाकिस्तान ने पूरी की कश्मीरी पंडितों की मांग ?
पाकिस्तान ने पूरी की कश्मीरी पंडितों की मांग , बनेगा शारदा पीठ गलियारा
शारदा पीठ POK के शारदा गाँव प्राचीन मंदिर है | यह मुजफ्फराबाद से 160 किलोमीटर दूर है | कश्मीरी पंडित शारदा पीठ को एक महत्वपूर्ण स्थल मानते है | मान्यता है की यंहा भगवन शिव है | नियंत्रण रेखा के पास यह एक वीरान मंदिर है , जो POK घाटी में स्थित है |विभाजन भारतीय सीमा के दूसरी और चला गया था | स्वतंत्रता से पहले यंहा लोग पूजा अर्चना करने जाते थे | यह प्राचीनकाल में शिक्षा का बड़ा केंद्र था |
भारत पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे लिए शिलान्यास के बाद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदा पीठ गलियारा बनाने पाकिस्तान सरकार ने स्वकृति दे दी है | पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को शारदा पीठ गलियारा बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है |
कुछ दिन पहले कुछ अफसरों ने शारदा पीठ का दौरा कर हालत का जायजा लिया था | उसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौंपी गई | पाक के हिन्दू सांसद ड़ॉ रमेश कुमार ने बताया की कुछ दिनों से शारदा पीठ में काम चल रहा है | मैंने वँहा का दौरा किया था और रिपोर्ट हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान सौपूंगा |
इससे पहले पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने भी पत्र लिख नरेंद्र मोदी से करतारपुर गलियारे जैसा शारदा पीठ गलियारा बनाने की मांग की थी |
पाकिस्तान के प्रस्ताव पर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर लिखे |