Media
March 26, 2019
मेडिकल कॉलेज का फरमान ,लड़को से दूर रहें लड़कियाँ
मेडिकल कॉलेज का फरमान ,लड़को से दूर रहें लड़कियाँ
➧➤ छोटी स्कर्ट न पहनने की सलाह
मुंबई -महाराष्ट्र के सरकारी जेजे हॉस्पिटल ग्रांट मेडिकल कॉलेज की छात्राओ ने 'छोटी स्कर्ट 'न पहनने और कार्यक्रमो के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्सन किया उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के जरिए कॉलेज प्रसासन के अधिकारी 'मोरल पुलिसिंग 'की कोशिश कर रहे है |
अधिकारियों ने 21 मार्च को होली के एक कार्यक्रम के बाद ये निर्देश जारी किए है | कार्यक्रम में सस्थान के परिसर में कुछ युवाओं ने हंगामा मचाया और अभद्र व्यवहार किया था | अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने रविवार को टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढककर प्रदर्शन किया |
➧➤ बर्फ से स्किन को करे टाइट
➧➤ चेहरे से काले धब्बे करे दूर
छात्राए उचित परिधान को तरजीह दे - डीन
इस बारे में संस्थान के डीन डॉ। अजय चंदनवाले ने कहा छात्राओं से अपेक्षा है कि वे उचित परिधान पहने विद्यार्थियों के लिए मेरा यही संदेश है होली के कार्यक्रम में कुछ हंगामा हुआ इसलिए हमने इस तरह के कड़े कदम उठाने का फैसला किया हैवैसे तो कौन क्या पहनता है इसका अधिकार उन्हीं के पास है पर फिर भी शिक्षा स्थल पर कपड़ो का और आचरण का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए | हद से ज्यादा आज़ादी भविष्य में खतरों को ही आमंत्रण देती है |
आप अपना मत जरूर कमेंट करे |