बूढ़े को कीटनाशक से कैंसर हुआ तो मिले 553 करोड़
एक बूढ़े आदमी को अमेरिका में कीटनाशक की वजह से कैंसर हो गया था | उसने उस कीटनाशक कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाल दी थी | सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़ित बुजुर्ग को 553 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है | मॉनसेंटो नाम की कंपनी को ये मुआवजा एक महीने के भीतर देना होगा |
मामला क्या था ?
एक सेवानिवृत बुजुर्ग ने मॉनसेंटो नाम की कंपनी की वीडकीलर रॉउंडप नाम की कीटनाशक खरीदी थी | कुछ साल बाद जब बुजुर्ग अस्पताल में चेक-उप कराने पँहुचा तो पता चला की उसे कैंसर है | कुछ समय बाद ही बुजुर्ग ने मॉनसेंटो कंपनी की वीडकीलर को अपने कैंसर की वजह करार दे दिया | कोर्ट ने जुर्माना लगा कर कहा की ये फैसला बाकि कंपनियों के लिए एक सबक होगा |
जज ने ये भी पाया की बायर की कंपनी ने अपने उत्पादों पर इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानिया नहीं लिखी थी | कोर्ट ने कहा की ये बहुत ही खतरनाक है | कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों को हर बात का जिक्र अपने उत्पादों पर करना चाहिए |
इससे पहले एक अन्य कीटनाशक कंपनी ऐसा ही एक केस हार चुकी है | कोर्ट ने उसका भी जिक्र किया और कहा की जर्माना लगाए बिना ऐसे मामले रोके नहीं जा सकते |
खेर भारत की बात की जाये तो ऐसे हज़ारो मामले दबे पड़े है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता है |
No comments:
Post a Comment